Top Banner
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन पर्यटकों के लिए फिर से खुला

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन पर्यटकों के लिए फिर से खुला

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन, जो मानसून सीजन के कारण 30 जून को बंद कर दिया गया था, अब फिर से पर्यटन सत्र के लिए खोल दिया गया है। जोन के फिर से खुलने पर पर्यटकों में काफी उत्सुकता और उत्साह देखा गया है।

पार्क वार्डन अमित ग्वासिकोटी ने जानकारी दी कि बिजरानी जोन के साथ-साथ पार्क के अन्य सभी जोनों में भी प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पार्क के सभी जोनों में 15 नवंबर से रात्रि विश्राम की सुविधा शुरू की जाएगी। इससे पर्यटक जंगल के बीच रहकर जंगली जीवन का करीब से अनुभव कर सकेंगे।

बिजरानी जोन की खूबसूरती और वन्यजीवों की विविधता इसे पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय बनाती है। पर्यटक यहां बाघ, हाथी, हिरण, पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों समेत अन्य जंगली जीवों को देखने का आनंद ले सकते हैं।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का यह जोन अब आगामी महीनों में एक बार फिर से पर्यटकों से गुलजार रहेगा, जिससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय रोजगार को भी सहारा मिलेगा।

Please share the Post to: