Top Banner
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाली एजेंसियों के खिलाफ दून पुलिस का कड़ा एक्शन

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाली एजेंसियों के खिलाफ दून पुलिस का कड़ा एक्शन

देहरादून: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली फर्जी कंसल्टेंसी एजेंसियों के खिलाफ एसएसपी देहरादून ने सख्त रुख अपनाया है। डालनवाला क्षेत्र में स्थित एक कंसल्टेंसी फर्म “प्राईड गोल्ड एजुकेशन” के संचालक और सहयोगियों के खिलाफ कई शिकायतें मिलने के बाद 4 मुकदमे दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।

कंसल्टेंसी एजेंसी पर आरोप है कि उसने विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। पीड़ितों को फर्जी रजिस्ट्रेशन, ऑफर लेटर, वर्क परमिट और वेरिफिकेशन के नाम पर ठगा गया। इस मामले में अब तक 5 व्यक्तियों से धोखाधड़ी की पुष्टि हुई है, जिनसे लाखों रुपये ऐंठे गए थे।

दून पुलिस की इस कार्रवाई की खबर सुनकर कई अन्य पीड़ित भी आगे आए हैं और उन्होंने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी देहरादून ने इस मामले की गहराई से जांच करने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस की इस तत्परता से फर्जी एजेंसियों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है, और जल्द ही अन्य पीड़ितों को भी न्याय मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Please share the Post to: