Top Banner
पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के एनसीसी कैडेट्स का बटालियन सिलेक्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन

पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के एनसीसी कैडेट्स का बटालियन सिलेक्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन

हरिद्वार में हुई एनसीसी बटालियन सिलेक्शन में पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश के एनसीसी कैडेट्स ने अपने प्रदर्शन से सभी को गर्व महसूस कराया है। कैडेट्स आर्यन नेगी, आयुष राणा और गरिमा पांडे को कर्तव्य पथ परेड के लिए चुना गया है, जबकि निषिता कात्यायनी शुक्ला और सुमित पठोई को कल्चर के लिए चयनित किया गया। इसके साथ ही नमन ममगाईं को बेस्ट कैडेट के रूप में चुना गया है।

इन कैडेट्स का अगला पड़ाव 15 से 24 अक्टूबर तक रानीबाग, हल्द्वानी में आयोजित होने वाला इंटर बटालियन सिलेक्शन होगा। यहां से चयनित होने के बाद ये कैडेट्स प्री आरडीसी के लिए चुने जाएंगे, और वहां से अपनी योग्यता सिद्ध कर यह कैडेट्स 26 जनवरी 2025 को होने वाले रिपब्लिक डे कैंप, दिल्ली में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

एनसीसी अधिकारी मेजर धर्मेंद्र तिवारी ने कैडेट्स के चयन को उनकी शारीरिक और मानसिक क्षमता का परिणाम बताया और उम्मीद जताई कि 2024 की तरह इस वर्ष भी तीन या अधिक कैडेट्स दिल्ली में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। गौरतलब है कि 2024 में भी परिसर के तीन कैडेट्स ने रिपब्लिक डे परेड में हिस्सा लिया था, और कैडेट महिमा सजवान ने यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

इस अवसर पर परिसर के निदेशक प्रोफेसर एम. एस. रावत और अन्य प्राध्यापकों ने कैडेट्स की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। कैडेट्स ने अपनी सफलता का श्रेय मेजर धर्मेंद्र तिवारी के मार्गदर्शन और अनुशासन को दिया।

Please share the Post to: