महाविद्यालय कोटद्वार में कैडेट्स और छात्र प्राचार्य द्वारा नगद पुरस्कार से सम्मानित

महाविद्यालय कोटद्वार में कैडेट्स और छात्र प्राचार्य द्वारा नगद पुरस्कार से सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक कि प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 16 सिंतम्बर 2021

कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में 16 सितम्बर को प्राचार्य प्रो० जानकी पंवार ने एनसीसी कैडेट्स और एम० ए० समाजशास्त्र के छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार वितरित किये। प्राचार्य द्वारा नगद पुरस्कार विगत माह डॉ० पी० द० ब० हि० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स और एम ए समाजशास्त्र के छात्र-छात्राओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित नुक्कड़ नाटक को माननीय कैबिनेट मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत से प्राप्त 21000 हजार रूपए वितरित किए।

उत्तराखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा आयोजित लघु फिल्म प्रतियोगिता में पुरस्कार स्वरूप 10000 का नगद पुरस्कार प्राप्त किया था। जिसको आज सभी प्रतिभागियों में प्राचार्य द्वारा नगद रूप से वितरित किया गया। एनसीसी कैडेट्स द्वारा 12 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 13 एनसीसी कैडेट्स और डॉ० तनु मित्तल द्वारा रक्तदान किया गया थ। जिसके लिए प्राचार्य ने अपनी तरफ से सभी को पुरुस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। आपने लघु फिल्म प्रतियोगिता हेतु मयंक (मंकू) को भी अपनी तरफ से सम्मानित किया।

प्राचार्य प्रो० जानकी पंवार ने डॉ० तनु मित्तल को भी बधाई देते हुए भविष्य में सभी छात्रों को इसी प्रकार प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने कहां कि शिक्षक भविष्य निर्माणकर्ता होता है। इस अवसर पर डॉ० तनु मित्तल ने सभी एनसीसी कैडेट्स और एम ए समाजशास्त्र के छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए भविष्य में मेहनत से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ० सीमा चौधरी, डॉ० स्मिता बडोला, डॉ० अनुराग अग्रवाल, डॉ० प्रीति रानी, डॉ० डी एस चौहान, डॉ० सुरेखा घिल्डियाल, डॉ० कविता रानी, मंकू, आशीष नेगी, अंजली नेगी एवं समस्त छात्र/ छात्राएं मौजूद रहे।

Please share the Post to: