Top Banner
डेंगू के साथ स्क्रब टाइफस का खतरा बढ़ा, अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या

डेंगू के साथ स्क्रब टाइफस का खतरा बढ़ा, अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या

हल्द्वानी: जिले में डेंगू के प्रकोप के बीच अब स्क्रब टाइफस के मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में रोजाना तीन से चार नए स्क्रब टाइफस के मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। अस्पताल के मेडिसिन विभाग की ओपीडी में इन मरीजों की जांच की जा रही है, और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें उचित दवाएं दी जा रही हैं।

मेडिकल प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि बुखार को हल्के में न लें। उन्होंने बताया कि इस समय कोई भी बुखार गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है, इसलिए तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।

अस्पताल प्रशासन ने बढ़ती बीमारियों के मद्देनजर लोगों से अपील की है कि वे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें।

Please share the Post to: