आचार्य कुलम के योग साधकों ने राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

आचार्य कुलम के योग साधकों ने राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

ऋषिकेश में आयोजित राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में आचार्य कुलम के योग साधकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने 17 स्वर्ण, 8 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर योग प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया। आचार्य कुलम के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले आचार्य कुलम के 15 छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के लिए भी किया गया है। इन प्रतिभावान छात्रों के आगे भी देश का नाम रोशन करने की उम्मीद है। आचार्य कुलम के प्रशिक्षकों ने इस उपलब्धि पर सभी साधकों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

योग के क्षेत्र में आचार्य कुलम का यह योगदान प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।