यहाँ दिव्यांगजनों के लिए 20 और 21 नवम्बर को लगाया जाएगा शिविर

यहाँ दिव्यांगजनों के लिए 20 और 21 नवम्बर को लगाया जाएगा शिविर

नैनीताल जिले में चिन्ह्ति कुल 151 दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनाने के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिले के मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने बताया कि आगामी 20 नवम्बर को हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय में विकासखंड हल्द्वानी, कोटाबाग, ओखलकांडा एवं रामनगर निवासी दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाने के शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं विकासखंड बेतालघाट, धारी, रामगढ़ और भीमताल निवासी दिव्यांगों के प्रमाण पत्र 21 नवम्बर को नैनीताल के बीडी पाण्डे चिकित्सालय में बनाए जाएंगे।