Top Banner
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षांत समारोह भव्यता के साथ संपन्न

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षांत समारोह भव्यता के साथ संपन्न

ऋषिकेश स्थित पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षांत समारोह गरिमामय ढंग से आयोजित किया गया। समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के. जोशी, कुलसचिव श्री दिनेश चंद्र, और अन्य गणमान्य अतिथियों ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

21,230 विद्यार्थियों को मिली उपाधि

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के अंतर्गत पारंपरिक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में स्नातक और परास्नातक स्तर के कुल 21,230 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। इनमें स्नातक स्तर पर 17,827 और परास्नातक स्तर पर 3,403 विद्यार्थी शामिल रहे।

81 विद्यार्थियों को स्वर्णपदक

स्नातक और परास्नातक कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 81 विद्यार्थियों को स्वर्णपदक प्रदान किए गए, जिनमें 18 छात्र और 63 छात्राएं शामिल रहीं। इसके अतिरिक्त,

स्नातक स्तर पर कला, विज्ञान, और वाणिज्य संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों को श्रीदेव सुमन स्वर्णपदक से सम्मानित किया गया।

परास्नातक स्तर पर तीन विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों को कैप्टन शूरवीर सिंह पंवार पदक प्रदान किया गया।

वाणिज्य संकाय में सर्वोच्च अंक पाने वाले स्नातक को स्वर्गीय श्री नंदराम पुरोहित स्वर्णपदक से अलंकृत किया गया।

राज्यपाल का संबोधन

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा, “यह विश्वविद्यालय देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक और शैक्षणिक धरोहर का प्रतीक है। श्रीदेव सुमन जैसे महापुरुष का नाम इसे प्रेरित करता है। विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण के लिए अपनी शिक्षा का उपयोग करना चाहिए।”

उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा शोध और नवाचार के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की प्रशंसा की और “2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने” में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया।

कुलपति का वक्तव्य

कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए बताया कि

विश्वविद्यालय में ईआरपी पोर्टल के माध्यम से पूर्ण डिजिटाइजेशन किया गया है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल मार्केटिंग जैसे आधुनिक पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना है।

देवभूमि उद्यमिता केंद्र और भारतीय ज्ञान परंपरा उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के माध्यम से विद्यार्थियों को रोजगारपरक कौशल प्रदान किया जा रहा है।

मंत्रियों का अभिभाषण

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आपकी शिक्षा और कड़ी मेहनत से प्रदेश और देश की उन्नति होगी।”
वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने विश्वविद्यालय के शोध कार्यों और नवीन पाठ्यक्रमों की सराहना की।

आयोजन में विशिष्ट उपस्थिति

समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के अध्यक्ष, प्रोफेसर और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने समारोह की सफलता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Please share the Post to: