Top Banner
गढ़वाल राइफल्स के 201 अग्निवीर भारतीय सेना में शामिल, पासिंग आउट परेड का आयोजन

गढ़वाल राइफल्स के 201 अग्निवीर भारतीय सेना में शामिल, पासिंग आउट परेड का आयोजन

3 दिसंबर 2024 – पौड़ी गढ़वाल जिले के गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल केंद्र में आज भवानी दत्त जोशी (अशोक चक्र) परेड ग्राउंड पर एक भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर 201 अग्निवीर रिक्रूट्स ने भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा का गौरव प्राप्त किया।

31 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण और परिश्रम के बाद इन अग्निवीरों ने भारतीय सेना में अपनी जगह बनाई। परेड में अग्निवीरों के अभिभावकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जिन्होंने गर्व और उत्साह के साथ इस गौरवपूर्ण क्षण को देखा।

इस अवसर पर ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने कहा, “गढ़वाल राइफल्स का गौरवशाली इतिहास और इसके सैनिकों का कठिन प्रशिक्षण देश की सीमाओं की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सभी 201 अग्निवीर अपनी बटालियन में जाकर देश सेवा के लिए तत्पर हैं।” उन्होंने इस मौके पर अग्निवीरों के साहस और कौशल की सराहना करते हुए उनके अभिभावकों को सम्मानित किया।

हाल ही में 30 नवंबर को अल्मोड़ा के सोमनाथ मैदान में आयोजित पासिंग आउट परेड में 508 अग्निवीर भारतीय सेना का हिस्सा बने थे।

Please share the Post to: