Top Banner Top Banner
सरकारी विभाग अब समारोह और बैठकों के लिए खरीदेंगे स्थानीय उत्पाद, आदेश जारी…

सरकारी विभाग अब समारोह और बैठकों के लिए खरीदेंगे स्थानीय उत्पाद, आदेश जारी…

उत्तराखंड सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी कार्यालयों में आयोजित होने वाले समारोह और बैठकों के लिए स्थानीय समूहों के उत्पाद खरीदे जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को आदेश जारी किए।

रतूड़ी ने जारी आदेश में कहा है कि राज्य में अलग-अलग विभागों के सहयोग से विभिन्न प्रकार के स्वयं सहायता समूहों, किसान उत्पादक संगठनों, महिला कृषकों और एकल महिला उद्यमियों द्वारा कई प्रकार के उच्च गुणवत्ता युक्त स्थानीय उत्पाद बनाए जा रहे हैं। उत्तराखंड सरकार भी विभिन्न शासकीय कार्य्रकमों, बैठकों, समारोह में उपहार देने के लिए स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता के आधार पर क्रय करने पर जोर दे रही है। इसी क्रम में सभी विभाग, कार्यालय अपने अधीन होने वाले कार्यक्रमों, समारोहों के लिए स्थानीय उत्पादों की खरीद करेंगे। इससे समूहों की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ ही, लोगों को भी गुणत्ता पूर्ण उत्पाद हासिल हो सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने गत वर्ष स्थानीय उत्पादों का अम्ब्रेला ब्रांड ‘‘हाउस ऑफ हिमालयाज” भी लॉन्च किया है। इसका उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल दिसंबर में देहरादून में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर समिट के दौरान किया था। वर्तमान में हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के तहत आठ श्रेणी में कुल 35 उत्पादों को शामिल किया गया है। इसमें मिलेट्स बिस्किट, मुन्स्यारी, चकराता, हर्षिल की राजमा, चौलाई, तोर दाल, पहाड़ का परंपरागत लाल चावल, झंगोरा, गहथ, काले भट्ट, चाय, तेल, पर्सनल केयर, हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद शामिल हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email