Top Banner
IMA पासिंग आउट परेड: देश को मिले 456 युवा सैन्य अधिकारी, 35 विदेशी कैडेट भी पास आउट

IMA पासिंग आउट परेड: देश को मिले 456 युवा सैन्य अधिकारी, 35 विदेशी कैडेट भी पास आउट

आज यानी 14 दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड का समापन हो गया है। आईएमए (IMA) से पास आउट होने पर भारत को 456 युवा सैन्य अधिकारी मिले हैं। बता दें कि नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिग्देल बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड की सलामी ली। वहीं, इस मौके पर अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।

शनिवार को आयोजित परेड में देश विदेश के कुल 491 कैडेट पास आउट हो गए है। इनमें 456 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले है। जबकि 35 युवा सैन्य अधिकारी मित्र देशों की सेना का अभिन्न अंग बन गए है। वहीं, इस भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड में नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। यहां आईएम के आसपास के क्षेत्र में भी सेना के जवान खुद निगरानी रखे हुए है। इसके अलावा पुलिस के जवान भी ड्यूटी पर मौजूद रहे।

बता दें कि मुख्य परेड के बाद जनरल सिग्देल परेड के कलर पार्टी और केन ऑर्डलीज को पुरस्कार प्रदान किया। इसके साथ ही, वे रिव्यूइंग ऑफिसर प्लेट और तलवार भी प्रदान की गई।

Please share the Post to: