रेडियो जिंदगी 90.8 Fm द्वारा बुधवार २५ दिसंबर को मैं भी संता इस खास डोनेशन ड्राइव के जरिए जरूरतमंद लोगों को गरम कपड़े एवं खाने की चीजें बांटी गई।
स्टेशन डायरेक्टर/ आरजे आशीष शर्मा ने बताया कि इस ड्राइव को सफल बनाने में रेडियो जिंदगी के श्रोताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्होंने गर्म कपड़े और गिफ्ट्स शेयर किए ताकि उन्हें जरूरत मंद लोगो तक पहुंचाया जा सके। इस खास पहल का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना और क्रिसमस वाले दिन सीक्रेट संता बन कर खुशियां बांटना था।
इस डोनेशन ड्राइव में टीम रेडियो जिंदगी की तरफ से RJ नवनीत , राकेश नैनवाल , RJ दीपा , RJ स्वाति aur RJ शिवांगी शामिल रहे।