Top Banner
UP Board Exam: 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 के लिए तारीखें जारी

UP Board Exam: 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 के लिए तारीखें जारी

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर टाईमटेबल देख सकते हैं। यह प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी।

UP Board Practical Exam: परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी

प्रैक्टिकल परीक्षा का पहला चरण 23 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक होगा, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 1 से 8 फरवरी 2025 तक चलेगी। पहले चरण में एग्जाम आगरा, सहारनपुर, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, बरेली, लखनऊ, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती में होंगे। वहीं, दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मिर्जापुर, वाराणसी, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज और गोरखपुर में परीक्षा आयोजित होगी।

इसके अलावा, 12वीं की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा 4 से 10 जनवरी 2025 तक विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी। वहीं, 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा तथा कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षा 11 से 21 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होगी।

Please share the Post to: