Top Banner
देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

देहरादून में 28 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ होने जा रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराणा प्रताप स्टेडियम में करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, साथ ही पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है।

कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा नियम

  • आयोजन स्थल से 2 किमी की परिधि को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है, यहां ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा।
  • पानी की बोतल, बैग, ज्वलनशील पदार्थ, खाद्य सामग्री ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

रूट डायवर्जन प्लान (28 जनवरी)

  • 12 बजे के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयरपोर्ट तिराहे तक टैक्सी व कैब को आने की अनुमति नहीं होगी।
  • सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक मालदेवता, रानीपोखरी, थानों, जौलीग्रांट, 6 नंबर पुलिया, लाडपुर तिराहा, कारगी चौक, नया गांव, ट्रांसपोर्ट नगर और लालतप्पड़ से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • शाम 7 बजे के बाद मालदेवता रोड से आने वाले ट्रैफिक को कालागांव की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • भोपालपानी अंडरपास बैरियर से थानों, सोडा सरोली और क्रिकेट स्टेडियम की ओर कोई ट्रैफिक नहीं जाएगा।
  • रानीपोखरी, एसडीआरएफ तिराहा, भूमयां मंदिर तिराहा से थानों रोड की ओर शाम 6 बजे के बाद ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।
  • थानों चौक से सोडा सरोली की ओर शाम 7 बजे के बाद वाहनों की आवाजाही बंद होगी।
  • थानो रोड पर चलने वाली सिटी बस, मैजिक, विक्रम दोपहर 1 बजे के बाद जोगीवाला, 6 नंबर पुलिया, लाडपुर तिराहा से महाराणा प्रताप चौक की ओर नहीं जा सकेंगे।
  • मालदेवता से महाराणा प्रताप चौक की ओर दोपहर 2 बजे के बाद किसी वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा।

देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह है, वहीं प्रशासन ने यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। नागरिकों से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

Please share the Post to: