Top Banner
उत्तरायणी मेला शोभा यात्रा कल, घर से निकलने से पहले देखें डायवर्जन रूट प्लान…

उत्तरायणी मेला शोभा यात्रा कल, घर से निकलने से पहले देखें डायवर्जन रूट प्लान…

हल्द्वानी में उत्तरायणी मेले के अवसर पर 14 जनवरी को भव्य सांस्कृतिक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शहरवासियों को जाम से बचाने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने यातायात में अहम बदलाव किए हैं। मंगलवार को घर से निकलने से पहले डायवर्जन प्लान पर जरूर ध्यान दें।

शोभा यात्रा का मार्ग
यात्रा की शुरुआत उत्थान मंच, हीरानगर से होगी। यह जेल रोड तिराहा, कालाढूंगी तिराहा, रोडवेज, तिकोनिया चौराहा, वर्कशॉप लाइन, ताज चौराहा और सिंधी चौक से होते हुए वापस कालाढूंगी तिराहा पहुंचेगी। अंत में यह यात्रा पुनः उत्थान मंच हीरानगर पर समाप्त होगी। यात्रा के दौरान सड़क के एक हिस्से पर शोभा यात्रा चलेगी और दूसरे हिस्से पर यातायात जारी रहेगा।

वाहनों के प्रवेश पर रोक

तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाइन और सिंधी चौक से कालाढूंगी तिराहा तक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा।

भोलानाथ स्टैंड से चलने वाले टैम्पो और ई-रिक्शा बालिका इंटर कॉलेज के पास से संचालित होंगे।

डायवर्जन प्लान

रोडवेज और निजी बसों के लिए:

  1. रामपुर रोड और बरेली रोड से आने वाली बसें टीपी नगर तिराहा, होंडा शोरूम तिराहा और लालडांट तिराहा पर रोकी जाएंगी।
  2. पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली बसें नारीमन तिराहा से तिकोनिया चौराहा तक जाएंगी। तिकोनिया से वर्कशॉप लाइन की ओर मुड़ने पर हाईडिल तिराहा और डिग्री कॉलेज तिराहा पर बसें रोकी जाएंगी।

छोटे वाहनों के लिए:

  1. जेल रोड तिराहा से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले वाहन लाइफ लाइन तिराहा से क्रियाशाला तिराहा होकर मुखानी चौराहा जाएंगे।
  2. रामपुर और बरेली रोड से आने वाले वाहन आईटीआई तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा पहुंचेंगे।
  3. कालाढूंगी रोड के वाहन लालडांट तिराहा या मुखानी चौराहा से डायवर्ट होंगे।
  4. पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन नारीमन तिराहा से गौला बाईपास रोड का उपयोग करेंगे।

सुरक्षा और सुविधा के विशेष इंतजाम
शहर में यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। नागरिकों से अपील है कि वे डायवर्जन प्लान का पालन करें और सहयोग करें।

Please share the Post to: