Top Banner
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर CM धामी ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर CM धामी ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रदेश की समस्त मातृशक्ति को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेटियों के अधिकारों के संरक्षण और सशक्तिकरण के प्रति कृतसंकल्पित है।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि उत्तराखंड में नंदा गौरा कन्या धन योजना और बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना बेटियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। ये योजनाएं न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव भी मजबूत कर रही हैं।

उन्होंने आगे कहा कि ये योजनाएं समाज में समानता और सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रही हैं। राज्य सरकार भविष्य में भी बेटियों के हित में प्रभावी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Please share the Post to: