Top Banner Top Banner
कल सीएम धामी का रोड शो, जानें शहर का डायवर्जन प्लान

कल सीएम धामी का रोड शो, जानें शहर का डायवर्जन प्लान

भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी गजराज के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को शहर आ रहे हैं। उनके आगमन और जाने से पहले शहर की कई सड़कों पर जीरो जोन होगा। सीएम, गजराज के लिए रोड शो और जनसंपर्क करेंगे और इस दौरान शहर का यातायात बदला रहेगा।

पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर सुबह एफटीआई मैदान में उतरेगा। मुख्यमंत्री के एफटीआई हेलीपैड पहुंचने से 10 मिनट पहले टीपी नगर तिराहा, राज पैलेस तिराहा, फायर स्टेशन तिराहा, गांधी इंटर कॉलेज तिराहा, मेडिकल कॉलेज मुख्य गेट रामपुर रोड, धान मिल तिराहा, कैंसर अस्पताल तिराहा, लाइफ लाइन तिराहा, जेल रोड तिराहा और नवाबी रोड तिराहा के मध्य जीरो जोन रहेगा। रोड शो के दौरान कालाढूंगी रोड में नवाबी रोड तिराहा से, बरेली रोड में सिंधी चौक से, रामपुर रोड में हिंदू धर्मशाला से, नैनीताल रोड में डिग्री कॉलेज तिराहा से रोडवेज की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित होगा।

मुख्यमंत्री के तिकोनिया से एफटीआई के लिए प्रस्थान से 10 मिनट पहले तिकोनिया से नैनीताल बैंक तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा से जेल रोड तिराहा से आईटीआई तिराहा से एफटीआई हेलीपैड तक रूट जीरो जोन रहेगा। रोड शो के दौरान कालाढूंगी रोड में नवाबी रोड तिराहा से, बरेली रोड में सिंधी चौक से, रामपुर रोड में हिंदू धर्मशाला से, नैनीताल रोड में डिग्री कॉलेज तिराहा से रोडवेज की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

रोडवेज बसों का डायवर्जन

  • रामपुर रोड और बरेली रोड से आने वाली बसों को रोड शो के दौरान टीपी नगर तिराहा और होंडा शोरूम तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा।
  • कालाढूंगी रोड से आने वाली रोडवेज बसों को ऊंचापुल और लालडांट तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा।
  • पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली बसों को नारीमन तिराहा से डायवर्ट कर गौलापार होते हुए रोडवेज स्टेशन तक पहुंचने का मार्ग दिया जाएगा।
  • रोडवेज स्टेशन से जाने वाली बसों के लिए रामपुर-बरेली रोड और पर्वतीय क्षेत्र के लिए अलग-अलग डायवर्जन रूट निर्धारित किए गए हैं।

छोटे वाहनों का डायवर्जन

  • जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी चौराहा के बीच रोड शो के दौरान नैनीताल बैंक तिराहा से आने वाले छोटे वाहनों को सिंधी चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहनों को ऊंचापुल और लालडांट तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा।
  • रामपुर रोड और बरेली रोड से आने वाले वाहनों को आईटीआई तिराहा और गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा।
  • पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन नारीमन तिराहा से गौला बाईपास रोड का उपयोग करेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email