मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला होने की खबर सामने आई है। यह घटना मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास पर घटी, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने चोरी के इरादे से घर में घुसने के बाद उन पर हमला कर दिया।
घटना देर रात की बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, सैफ अली खान को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।