Top Banner
देहरादून डीएम ने जनसुनवाई में 60 समस्याओं का किया समाधान, बुजुर्गों और महिलाओं को दी राहत

देहरादून डीएम ने जनसुनवाई में 60 समस्याओं का किया समाधान, बुजुर्गों और महिलाओं को दी राहत

उत्तराखंड के देहरादून में जिलाधिकारी (डीएम) सविन बंसल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कार्यक्रम में अनेक वर्षों से लंबित अनेक समस्याओं का तत्काल निवारण किया गया। इस दौरान कुल 60 शिकायतें प्राप्त हुई। अधिकतर शिकायत भूमि विवाद, आपसी विवाद, स्वास्थ्य, नगर निगम, शिक्षा, एमडीडीए, समाज कल्याण आदि विभागों के संबंधित थीं। निरंजनपुर, जीएमएस रोड निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति ने फरियाद करते हुए कहा कि वह निर्विवाद विरासतन दर्ज करने के लिए पिछले तीन वर्षों से भटक रहे है। उनको ऐसे ही घुमाया जा रहा है। जिस पर डीएम ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि प्रकरण पर कार्यवाही करते हुए शाम तक वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे।

वहीं, प्रेमनगर निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह निजी स्कूल में कार्य करती थीं। उनका दो माह का वेतन तथा फंड का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि शिक्षा विभाग द्वारा आदेश भी दिए गए हैं। इस पर डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यवाही के निर्देश दिए। जनता दर्शन में बुजुर्ग दंपति ने डीएम को अपनी फरियाद सुनाते हुए बेटों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात बताई। जिस पर उन्होंने बेटों को विकल्प दिए या तो बड़ों का आदर करों नहीं तो भरण पोषण एक्ट के तहत् संपंति से बदर किए जाने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पुलिस विभाग को वरिष्ठ नागरिक सेल के माध्यम से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। जनता दरबार में जिला चिकित्सालय में संविदा पर कार्यरत एक प्लम्बर द्वारा वेतन वृद्धि न किए जाने की शिकायत पर डीएम ने सीएमएस को निर्देशित किया कि श्रम विभाग द्वारा प्रचलित दरों पर वेतन का भुगतान कराएं। उन्होंने ऐसा नहीं किए जाने पर संबंधित अधिकारी के वेतन से कटौती के आदेश दिए। तपोवन निवासी एक फरियादी महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि विकासनगर तहसील अंतर्गत, फूलसनी में उसने वर्ष 2007 में भूमि क्रय की। उनके पति विदेश में कार्यरत हैं तथा उनकी भूमि पर उत्तर प्रदेश निवासी द्वारा बलपूर्वक कब्जा किया जा रहा है। इस पर डीएम ने महिला को सरकारी वकील दिलाने के निर्देश दिए।

एक अन्य महिला द्वारा परिजनों द्वारा प्रताड़ित करने तथा सम्पत्ति पर अधिकार न देने की शिकायत पर कार्यवाही के निर्देश देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास विभाग को महिला को वन स्टॉप सेन्टर से मदद दिलाने को निर्देेशित किया। जनता दर्शन कार्यक्रम में दीपनगर निवासी एक बुजुर्ग विधवा महिला ने डीएम से फरियाद लगाई कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है। आय का कोई साधन भी नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने महिला का एक तिहाई बिल मौके पर ही माफ कर दिया तथा समाज कल्याण विभाग से वृद्धावस्था पेंशन भी लगा दी। इस दौरान, उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित संबंधित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Please share the Post to: