Top Banner
निकाय चुनाव 2025: सीएम धामी ने भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ का किया अनावरण

निकाय चुनाव 2025: सीएम धामी ने भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ का किया अनावरण

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को भाजपा के राज्य मुख्यालय में आगामी 23 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए पार्टी का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया। इस दौरान उन्होंने ‘संकल्प पत्र’ को विकास और पारदर्शिता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह राज्य के समग्र विकास और जनता की बेहतरी का खाका प्रस्तुत करता है।

सीएम धामी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “यह संकल्प पत्र हमारे नेतृत्व और समर्पण का प्रमाण है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व के तहत नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में उठाए गए कदम शामिल हैं।”

विकास कार्यों पर प्रकाश
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धियों पर जोर देते हुए कहा कि उत्तराखंड में केंद्र की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना और अमृत योजना जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये योजनाएं राज्य के हर नागरिक तक पहुंचाई जा रही हैं।

धामी ने यह भी कहा, “हमारा संकल्प पत्र शहरों के समग्र विकास को सुनिश्चित करेगा और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा। भाजपा का यह प्रयास नगर निगम चुनावों में भी जनता के सामने विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाएगा।”

पांच प्रमुख नगर निगमों पर नजर
गौरतलब है कि उत्तराखंड में कुल 11 नगर निगम हैं, जिनमें देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, काशीपुर और श्रीनगर प्रमुख हैं। वर्तमान में भाजपा के पास देहरादून, हल्द्वानी और काशीपुर में मेयर की सीटें हैं, जबकि हरिद्वार और श्रीनगर पर कांग्रेस का कब्जा है। अब सभी की नजरें इन नगर निगमों के चुनावी परिणामों पर टिकी हैं।

Please share the Post to: