Top Banner
दून के बैंक लॉकर से 56 लाख के गहने गायब, बुजुर्ग महिला ने दर्ज कराई शिकायत, बैंक प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज

दून के बैंक लॉकर से 56 लाख के गहने गायब, बुजुर्ग महिला ने दर्ज कराई शिकायत, बैंक प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज

देहरादून की बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) मुख्य शाखा में बुजुर्ग महिला के लॉकर से करीब 56 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने गायब हो गए। 86 वर्षीय सुशीला देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने वर्ष 1995 में अपने और अपने पुत्र के नाम से बचत खाता और लॉकर नंबर 38 खोला था।

लॉकर तोड़ने की जानकारी बैंक ने नहीं दी

शिकायतकर्ता के अनुसार, 2018 के बाद अत्यधिक वृद्ध होने के कारण वह लॉकर का संचालन नहीं कर सकीं। 26 नवंबर 2024 को उनके पुत्र अनूप कुमार जब लॉकर का संचालन करने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि लॉकर 2022 में तोड़ दिया गया था। बैंक अधिकारियों ने दावा किया कि लॉकर तोड़ने की प्रक्रिया प्रबंधक, बैंक अधिवक्ता और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में पूरी की गई थी और गहनों को सुरक्षित रखा गया है।

गहनों के गायब होने का खुलासा

जब 27 नवंबर को शिकायतकर्ता के बेटे दोबारा बैंक पहुंचे तो शाखा प्रबंधक और क्षेत्रीय अधिकारी ने उन्हें गहनों की जानकारी देने से इनकार कर दिया। 29 नवंबर को अधिकारियों ने बताया कि गहने चोरी हो चुके हैं। इसके बाद 12 दिसंबर को कानूनी नोटिस भेजा गया, लेकिन बैंक की ओर से कोई जवाब नहीं आया।

बैंक प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज

डालनवाला कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर बैंक के वर्तमान शाखा प्रबंधक मोहित कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद जोशी, अन्य सहकर्मियों और पूर्व प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

यह घटना बैंक लॉकर की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है और खाताधारकों के विश्वास पर गहरा आघात करती है।

Please share the Post to: