देहरादून, 27 जनवरी। राष्ट्रीय खेलों के श्री गणेश से पहले दिन खेलों की मशाल तेजस्विनी और शुभंकर मौली ग्राफिक एरा पहुंचे। ग्राफिक एरा में इनका जोरदार स्वागत किया गया।
38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल आज सुबह जिला खेल कार्यालय से निकलकर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी पहुंची।
मशाल को देखने के लिए उत्सुक शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने तालियां बजाकर मशाल तेजस्विनी व शुभंकर मौली का भव्य स्वागत किया। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ० नरपिन्दर सिंह के नेतृत्व में मशाल को विश्वविद्यालय के मैदान में लाया गया। इस अवसर पर डॉ० नरपिन्दर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मशाल देश के खिलाड़ियों की आशा, दृढ़ता व एकता को दर्शाती है। छात्र-छात्राओं में बचपन से ही खेल भावना को जागृत करना आवश्यक है। यह न केवल शारीरिक व बौद्धिक क्षमता को बढ़ाती है बल्कि एक अच्छा इंसान बनने के लिये भी प्रेरित करती है।

इस दौरान उत्साहित छात्र-छात्राएं तेजस्विनी व मौली के साथ फोटो खिंचवाते नजर आये। इसके बाद राष्ट्रीय खेलों की मशाल व शुभंकर को सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर से रवाना किया गया।
इस अवसर पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राकेश कुमार शर्मा, डीन इंटरनेशनल अफेयर्स डॉ० डी. आर. गंगोडकर, अंतर्राष्ट्रीय बेसबाॅल खिलाड़ी रविन्दर मेहता व सुखविन्दर सिंह रंधावा, राष्ट्रीय फुटबाल कोच सुनील कुमार, ग्राफिक एरा के छात्र व तीरंदाज जय सिंह, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Related posts:
- राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में उत्तराखंडी संस्कृति की झलक, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल
- ग्राफिक एरा पांचवीं बार देश के टॉप सौ विश्वविद्यालयों में शामिल
- 55वीं रैंक के साथ ग्राफिक एरा चौथी बार टॉप 100 में, यूनिवर्सिटी में जश्न, खूब नाचे छात्र-छात्राएं
- ग्राफिक एरा ने विदेशों में उच्च शिक्षा के रास्ते भी खोले,किसानों की मदद को पहाड़ों पर केंद्र खोलेंगे
- फ्रीडम राइड: ग्राफिक एरा ने निकाली साइकिल रैली, अमृत महोत्सव के साथ के साथ मनाया स्थापना दिवस