दिल्ली: देश की राजधानी में आयोजित National Youth Inspiration Award कार्यक्रम में उत्तराखंड के गैरसैंण निवासी तरुण गौड़ को उनके सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न राज्यों से समाज सेवा, शिक्षा, कला और अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के प्राथमिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी, जूना अखाड़े के संदीपनी महाराज और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।