पिथौरागढ़ में ग्राफिक एरा द्वारा युवाओं को कैरियर परामर्श दिया गया

पिथौरागढ़ में ग्राफिक एरा द्वारा युवाओं को कैरियर परामर्श दिया गया

उच्च शिक्षा में अवसर विषय पर जानकारी दी गई

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 8 जुलाई 2021

पिथौरागढ़/देहरादून। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने पिथौरागढ़ के 12वीं के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और भविष्य संवारने के लिए देश-दुनिया के विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को उद्योग जगत और विभिन्न अन्य क्षेत्रों की अगले वर्षों की जरूरतों के बारे में भी बताया गया।

पिथौरागढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम में पहाड़ के छात्र-छात्राओं को ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी द्वारा दी जाने वाली स्काॅलरशिप और पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही आयोजित कार्यक्रम में ग्राफिक एरा के शानदार प्लेसमेण्ट रिकार्डस् के बारे में जानकारी दी गई।

आयोजित कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन किया गया। इस आयोजन में साहिब सबलोक ने छात्र-छात्राओं के लिए प्रस्तुति दी।

Please share the Post to: