Top Banner
उत्तराखंड: शिक्षकों की वार्षिक रिपोर्ट अब छात्रों के रिजल्ट से होगी तय

उत्तराखंड: शिक्षकों की वार्षिक रिपोर्ट अब छात्रों के रिजल्ट से होगी तय

देहरादून: उत्तराखंड में इस साल के बोर्ड परीक्षा की तारीख तय हो चुकी है। शिक्षा विभाग इस बार के बोर्ड परिणाम को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने बताया कि शिक्षा विभाग क्वालिटी एजुकेशन को प्राथमिकता दे रहा है और छात्रों के प्रदर्शन को सुधारने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार शिक्षकों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) को भी बोर्ड परीक्षा परिणाम के आधार पर तैयार किया जाएगा। जहां परिणाम बेहतर होगा, वहां के शिक्षकों को एसीआर में अच्छे अंक दिए जाएंगे।

महानिदेशक झरना कमठान ने यह भी बताया कि जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी थी, वहां अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। इससे पढ़ाई के स्तर में सुधार होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार का बोर्ड परिणाम पिछले सालों की तुलना में काफी अच्छा होगा।

शिक्षा विभाग की यह पहल छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है। बेहतर परिणामों के लिए सभी स्कूलों को कड़ी मेहनत करने की हिदायत दी गई है।

Please share the Post to: