उत्तराखंड बोर्ड: इस दिन शुरू होंगे 10वीं और 12वीं के एग्जाम

उत्तराखंड बोर्ड: इस दिन शुरू होंगे 10वीं और 12वीं के एग्जाम

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक एकल पाली में होगी।

बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि परीक्षा नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए सख्त प्रबंध किए गए हैं। मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। प्रदेश में 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील केंद्र शामिल हैं।

इस वर्ष हाईस्कूल में 1,36,688 और इंटरमीडिएट में 1,09,099 छात्र परीक्षा देंगे। टिहरी गढ़वाल में सबसे अधिक 135 और चंपावत में सबसे कम 42 केंद्र बनाए गए हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email