देहरादून: उत्तराखंड रोडवेज ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो नई बस सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। इनमें साधारण बस सेवा और वॉल्वो एसी बस सेवा शामिल हैं। ये सेवाएं 10 जनवरी 2025 से शुरू की जाएंगी और कुंभ मेला के समापन तक प्रतिदिन संचालित होंगी।
देहरादून से प्रयागराज के लिए सीधी सेवा
देहरादून ग्रामीण डिपो के सहायक महाप्रबंधक राजीव गुप्ता ने बताया कि साधारण बस सेवा सुबह 10 बजे देहरादून आईएसबीटी से प्रस्थान करेगी और लगभग 20 घंटे में प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं, वॉल्वो एसी बस सेवा शाम 5 बजे देहरादून से रवाना होगी और 17 घंटे में प्रयागराज पहुंचेगी।
श्रद्धालुओं को होगा लाभ
रोडवेज महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा ने कहा कि देहरादून से प्रयागराज के लिए अब तक कोई सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं थी। इन नई सेवाओं के जरिए श्रद्धालुओं को यात्रा में काफी सुविधा होगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही इन बसों के किराए की लिस्ट जारी कर दी जाएगी
महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से होगी और इसका समापन 26 फरवरी को होगा। इस दौरान लाखों श्रद्धालु और साधु-संत संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। अनुमान है कि इस बार के कुंभ मेले में 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की भागीदारी होगी। खासकर शाही स्नान के दिनों में करोड़ों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।