हल्द्वानी: साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर मुखानी निवासी ललित अग्रवाल से 24.05 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने कम निवेश पर मोटा मुनाफा मिलने का लालच देकर इस वारदात को अंजाम दिया।
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़कर हुआ शिकार
पीड़ित ललित अग्रवाल के अनुसार, 24 नवंबर 2024 को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और एक लिंक भेजकर उस पर क्लिक करने को कहा। लिंक पर क्लिक करते ही वह एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गया। इसके बाद उसे विधा सिंह, रोहन माहेश्वरी, राहुल मेहता और मीरा पटेल नामक व्यक्तियों के फोन आने लगे।
उन्होंने फायर सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु का हेड ऑफिस बताकर ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का झांसा दिया। लालच में आकर 25 नवंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 के बीच कई खातों में 24.05 लाख रुपये जमा कर दिए।
6.56 करोड़ का मुनाफा दिखाया, पैसे निकालने पर धोखा
- खाते में 6.56 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया गया।
- जब पीड़ित ने राशि निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने 15% टैक्स काटने की बात कही।
- टैक्स कटौती के बाद भी भुगतान नहीं किया और कॉलर ने फोन बंद कर दिया।
साइबर क्राइम पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
ठगी का एहसास होने पर ललित अग्रवाल ने तुरंत साइबर क्राइम थाना, रुद्रपुर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और साइबर ठगों की तलाश जारी है।