Top Banner Top Banner
शहीदों के बच्चों और अनाथ विद्यार्थियों को ड्रीमर्स एजू हब देगा नि:शुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण

शहीदों के बच्चों और अनाथ विद्यार्थियों को ड्रीमर्स एजू हब देगा नि:शुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण

देहरादून: ड्रीमर्स एजू हब प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन हरिओम चौधरी ने शनिवार को समाज के जरूरतमंद बच्चों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि संस्थान अपने सभी पांच सेंटरों पर सेना, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ जैसे अर्धसैनिक बलों और पुलिस, पीएसी के शहीद कार्मिकों के बच्चों के साथ अनाथ बच्चों को नि:शुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

शहीदों और जरूरतमंद विद्यार्थियों को समर्पित पहल

देहरादून में आयोजित एक प्रेस वार्ता में चौधरी ने कहा कि यह घोषणा शहीदों, मेहनतकश विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को समर्पित हैदेहरादून (उत्तराखंड), सीकर और झुंझुनू (राजस्थान) तथा लखनऊ (उत्तर प्रदेश) स्थित सभी कैंपसों में संचालित सभी कोर्सों में शहीद सैनिकों, अर्धसैनिक बलों और पुलिस कार्मिकों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी।

बीपीएल और जरूरतमंद बच्चों को भी मिलेगा लाभ

ड्रीमर्स के चेयरमैन ने कहा कि बीपीएल परिवारों और पिता रहित जरूरतमंद परिवारों के होनहार विद्यार्थियों की शिक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा। यदि देशभर से कोई प्रधानाचार्य या सरपंच किसी जरूरतमंद विद्यार्थी के लिए सहायता की सिफारिश करता है, तो संस्थान उसकी शिक्षा की पूरी व्यवस्था करेगा

संस्कारशाला और ग्लोबल समिट का आयोजन

संस्थान के अभिनव चौधरी ने बताया कि विद्यार्थियों के संस्कार सृजन और चरित्र निर्माण के लिए संस्कारशाला का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, विद्यार्थियों को वैश्विक नवाचारों से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शिक्षकों व वैज्ञानिकों के सानिध्य में ग्लोबल शिक्षा समिट का भी आयोजन किया जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email