Top Banner
ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्त्वाधान में प्रभारी प्राचार्य डॉ एम एन नोडियाल जी की अध्यक्षता में सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन सार्वजनिक भवन ग्राम पंचायत तुणगी में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान तुणगी श्रीमान अरविंद जियाल उपस्थित रहें ।कार्यक्रम का संचालन डॉ ओमप्रकाश, कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान तुणगी श्रीमान अरविंद जियाल द्वारा सभी स्वयंसेवकों को संबोधित किया गया तथा छात्रों को समाज एवं राष्ट्र के साथ जुड़ने का आवाह्न किया।

प्रभारी प्राचार्य डॉ एम एन नोडियाल द्वारा छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य बताएं गए तथा अपने जीवन शैली में परिवर्तन कर राष्ट्र के लिए एक आदर्श नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम समन्वयक डॉ ओम प्रकाश ने सात दिवसीय विशेष शिविर के बारे में बताते हुए स्वयं सेवकों की आगामी दिनचर्या के बारे में सभी को अवगत कराया।

इस अवसर पर डॉ लीना पुंडीर, डॉ इलियास ,डॉ प्रेम सिंह राणा, श्री शौकीन सजवान, सूरज, नरेंद्र ,पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी अरविंद रावत, नवीन कुमार ,आर्यनदीप, ऋषभ नेगी ,साहिल चंद सहित सभी स्वयंसेवक , शिविरार्थी उपस्थित थे ।तत्पश्चात सूक्ष्म जलपान के उपरांत आगामी कार्य दिवस की तैयारी की गई तथा सभी स्वयंसेवकों को पांच ग्रुपों में बांटकर कैम्प कमांडर की नियुक्ति की गई ।

Please share the Post to: