नैनीताल। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी रेंज में गश्त के दौरान टाइगर ने एक दैनिक श्रमिक पर हमला कर दिया। श्रमिक की चीख-पुकार सुनकर साथ मौजूद कर्मचारियों ने हवा में तीन राउंड फायर किए, जिसके बाद टाइगर घायल श्रमिक को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
गंभीर रूप से घायल श्रमिक अस्पताल में भर्ती
गुरुवार सुबह कानिया बीट क्षेत्र में दैनिक कर्मचारी गणेश पवार गश्त कर रहे थे, तब टाइगर ने पीछे से हमला कर दिया। साथी कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई से उनकी जान बच पाई। घायल गणेश को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अधिकारियों ने जाना हाल, टाइगर पर निगरानी बढ़ी
घटना की जानकारी मिलते ही जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला और उपनिदेशक राहुल मिश्रा अस्पताल पहुंचे और घायल कर्मचारी का हाल जाना। वन विभाग ने टाइगर की निगरानी के लिए टीम गठित कर दी है, और चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन ने टाइगर को ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति दे दी है।
इलाके में दहशत, 18 महीनों में कई घटनाएं
इस हमले के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। पिछले 18 महीनों में 18 से अधिक लोग टाइगर के हमले में जान गंवा चुके हैं, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जरूरत पड़ने पर घायल कर्मचारी को बेहतर अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया जाएगा।