देहरादून, 19 मार्च 2025: उत्तराखंड में बैंक कर्मचारियों ने 24 और 25 मार्च को हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बैनर तले देशभर के बैंक कर्मी अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
चार दिन तक बैंकिंग सेवाएं रहेंगी प्रभावित
चूंकि 22 मार्च (चौथा शनिवार) और 23 मार्च (रविवार) को बैंक पहले से ही बंद रहेंगे, इसलिए हड़ताल के कारण 24 और 25 मार्च को भी बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। ऐसे में लगातार चार दिन बैंक बंद रहने से आम जनता को वित्तीय लेन-देन में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
बैंक कर्मियों की मुख्य मांगें:
- सप्ताह में 5 दिन बैंकिंग व्यवस्था लागू हो।
- रिक्त पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की जाए।
- वेतन पुनरीक्षण और अन्य लंबित मुद्दों का समाधान किया जाए।
यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने बताया कि देशभर के बैंक कर्मचारियों ने इस हड़ताल का समर्थन किया है। उनका कहना है कि सरकार उनकी मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है, जिससे कर्मचारियों में असंतोष बढ़ रहा है।
इस हड़ताल से उत्तराखंड सहित पूरे देश में बैंकिंग सेवाओं पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है। बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटाने के लिए ग्राहकों को पहले से तैयारी करने की सलाह दी गई है।