Top Banner
एम्स ऋषिकेश में 15 अप्रैल को होगा 5वां दीक्षांत समारोह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और सीएम धामी रहेंगे शामिल

एम्स ऋषिकेश में 15 अप्रैल को होगा 5वां दीक्षांत समारोह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और सीएम धामी रहेंगे शामिल

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में 15 अप्रैल को 5वां दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहेंगे।

भाजपा के राज्यसभा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जानकारी दी कि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। वे दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करने के साथ-साथ चिकित्सकों को डिग्रियां भी प्रदान करेंगे।

समारोह के बाद जेपी नड्डा एयरोमेडिकल से केंद्र का दौरा करेंगे और ट्रॉमा सेंटर में ‘पिक्चर आर्काइविंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम (PACS)’ का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही एम्स में ‘पीईटी-सीटी सुविधा’ और उन्नत बाल चिकित्सा सेवाओं के लिए ‘सेंटर फॉर एडवांस्ड पीडियाट्रिक्स’ का लोकार्पण भी किया जाएगा।

इसके अलावा जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री धामी आयुष भवन में एकीकृत चिकित्सा विभाग, आयुष एकीकृत कल्याण पथ और योग स्टूडियो का भी शुभारंभ करेंगे। सांसद महेंद्र भट्ट ने प्रदेशवासियों की ओर से केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का स्वागत करते हुए उनके आगमन को प्रदेश के लिए गौरव की बात बताया।

Please share the Post to: