देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से ‘भूदेव’ ऐप डाउनलोड करने की अपील की है। यह ऐप भूकंप की चेतावनी देने के लिए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और आईआईटी रुड़की द्वारा विकसित किया गया है। शुक्रवार को जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील राज्य है, इसलिए सतर्कता और जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।
मोबाइल में बजेगा सायरन
भूदेव ऐप की विशेषता यह है कि यह भूकंप की प्राइमरी तरंगों को डिटेक्ट कर 5 या उससे अधिक तीव्रता के भूकंप की स्थिति में मोबाइल फोन में सायरन बजा देता है। इससे सेकेंडरी तरंगों के आने से 15 से 30 सेकंड पहले ही अलर्ट मिल जाता है, जिससे लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर अपनी और परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।
प्रदेश में लगाए गए हैं 169 सेंसर और 112 सायरन
आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि राज्यभर में अलग-अलग स्थानों पर 169 सेंसर और 112 सायरन लगाए गए हैं। ये सेंसर भूकंप की शुरुआती तरंगों को पहचानकर भूदेव ऐप के माध्यम से अलर्ट जारी करते हैं।
ऐप डाउनलोड करने की अपील
मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं के साथ-साथ अपने परिजनों और परिचितों के मोबाइल में भी यह ऐप इंस्टॉल करवाएं। यह ऐप प्ले स्टोर और एप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है।
राज्य सरकार की इस पहल से भूकंप जैसी आपदाओं में जनहानि को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।