Top Banner
देहरादून: रायपुर में घर में काम करने वाली 15 वर्षीय किशोरी की मौत, मकान मालिक पर हत्या का आरोप

देहरादून: रायपुर में घर में काम करने वाली 15 वर्षीय किशोरी की मौत, मकान मालिक पर हत्या का आरोप

रायपुर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रविवार को एक 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका जायमाला पिछले छह महीने से एकता विहार निवासी अनिल कक्कड़ के घर में काम कर रही थी। परिजनों का आरोप है कि अनिल ने उसके साथ मारपीट कर जहरीला पदार्थ खिलाया।

जायमाला के भाई सुनील कुमार का कहना है कि वह शनिवार को अपने घर बिहार जा रहे थे। इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर जायमाला की अचानक तबीयत खराब होने लगी। वह उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया। वहां जायमाला ने सुनील को बताया कि उसके मकान मालिक अनिल कक्कड़ ने उसके साथ मारपीट की है। उसने कुछ खाने के लिए भी दिया था। वहां से जायमाला को दून अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उसका देर रात तक इलाज चला, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।

पोस्टमार्टम में मृत्यु के कारण स्पष्ट नहीं हुए, इसलिए डॉक्टरों ने विसरा सुरक्षित रखा है। परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी अनिल कक्कड़ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और अन्य मकानों की भी जांच की जा रही है। साथ ही किशोरी से बालश्रम कराए जाने की दिशा में भी कार्रवाई की जाएगी।

मौत के पीछे जबरन जहर खिलाने या खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Please share the Post to: