Top Banner Top Banner
देहरादून में नकली पनीर गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार, 2320 किलो पनीर जब्त

देहरादून में नकली पनीर गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार, 2320 किलो पनीर जब्त

देहरादून। चारधाम यात्रा के दौरान पनीर की बढ़ती मांग को भुनाने की साजिश रच रहे नकली पनीर गिरोह का दून पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। रायपुर और सहारनपुर में छापेमारी कर कुल 2320 किलो नकली पनीर जब्त किया गया है। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से तीन सहारनपुर स्थित नकली पनीर फैक्ट्री के संचालक हैं।

रायपुर में 720 किलो नकली पनीर बरामद
रायपुर क्षेत्र में एक दुकान पर छापेमारी में 720 किलो नकली पनीर बरामद हुआ और दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद सहारनपुर के कासमपुर इलाके में जंगल के बीच संचालित नकली पनीर फैक्ट्री को सील कर 1600 किलो पनीर बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. मनोज कुमार, हरबर्टपुर – मोबाइल की दुकान की आड़ में नकली पनीर बेचता था।
  2. शाहरूख, कुंजा ग्रांट – दूध और अन्य सामग्री की व्यवस्था करता था।
  3. नरेंद्र सिंह, छोटुवाला – फैक्ट्री संचालक, सेलाकुई से पनीर की सप्लाई करता था।
  4. अब्दुल मन्नान, ईश्वर विहार – रायपुर क्षेत्र में पनीर की डीलिंग करता था।
  5. आरिफ, बैरागी वाला – सप्लाई चेन में सक्रिय।

आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे केमिकल्स की मदद से नकली पनीर बनाते थे और उसे यात्रा मार्गों के रेस्टोरेंटों व ढाबों में बेचने की योजना थी। एक आरोपी मनोज ने बताया कि वह पहले ही 20 किलो नकली पनीर चकराता में बेच चुका था।

इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में रायपुर थाने की पुलिस टीम, जिसमें उ.नि. प्रदीप नेगी, भरत रावत, संजय रावत, ज्योति प्रसाद उनियाल, महावीर व रमेश शामिल थे।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email