यहाँ दो गुटों की फायरिंग में पांच मासूम घायल, हल्द्वानी STH में भर्ती

यहाँ दो गुटों की फायरिंग में पांच मासूम घायल, हल्द्वानी STH में भर्ती

रुद्रपुर। शहर के वार्ड नंबर 22 स्थित टंकी मोहल्ले में सोमवार देर शाम दो अराजकतत्वों के गुट आपस में भिड़ गए। वर्चस्व की जंग में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर तमंचों से फायरिंग कर दी। इस दौरान घरों के बाहर खेल रहे पांच मासूम बच्चे गोली से निकले छर्रों की चपेट में आ गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोहल्ले में लंबे समय से दो गुटों के बीच तनाव बना हुआ है। सोमवार को एक बार फिर दोनों गुट आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई। इस घटना में हर्ष (7), निखिल (12), तनुज (8), ऋषभ (8) और गरिमा (7) घायल हो गए। बच्चों के पैरों में छर्रे लगने से चीख-पुकार मच गई और मोहल्ले में अफरा-तफरी फैल गई।

हर्ष के पिता गेंदन कोली ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और सभी घायल बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अगर गोली सिर या सीने में लग जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों गुट मोहल्ले में लंबे समय से दहशत फैला रहे हैं और पुलिस को पहले भी शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब घायल बच्चों के परिजन पुलिस में तहरीर देने की तैयारी में हैं।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। मोहल्ले में फिलहाल तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

Please share the Post to: