उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के विकासनगर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसमें एक शिक्षक पर गांव की युवती के साथ दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। घटना के बाद तनाव में आई युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की। फिलहाल पीड़िता की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार आरोपी शिक्षक चकराता थाना क्षेत्र के एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तैनात है। बताया जा रहा है कि पीड़िता गांव की ही रहने वाली है और घर के पास बगीचे में मजदूरी करने आई थी, तभी शिक्षक ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।
पीड़िता के भाई द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि आरोपी ने घटना किसी को बताने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी थी। इससे डरी-सहमी युवती ने तनाव में आकर जहर खा लिया, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीओ विकासनगर बीएल शाह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।