Top Banner
हरिद्वार की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, फैक्ट्री मालिक समेत दो की मौत, दो कर्मचारी लापता

हरिद्वार की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, फैक्ट्री मालिक समेत दो की मौत, दो कर्मचारी लापता

उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के इब्राहिमपुर गांव स्थित गणपति केमिकल फैक्ट्री मे रात्रि में भीषण आग लग गई। धमाके के साथ लगी आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई टीमों ने करीब नौ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस हादसे में फैक्ट्री मालिक महेश चंद्र अग्रवाल (निवासी हरिलोक फेस-2, ज्वालापुर) और एक श्रमिक संजय (निवासी नवाब नगर, रामनगर, उत्तर प्रदेश) की मौत हो गई। वहीं, दो कर्मचारी अभी भी लापता हैं। एक अन्य घायल कर्मचारी जोगेंद्र सैनी का इलाज चल रहा है।

रविवार रात करीब नौ बजे गणपति केमिकल फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मायापुर, सिडकुल समेत कई स्थानों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी रातभर घटनास्थल पर डटे रहे।

सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि फैक्ट्री की तलाशी के दौरान बाथरूम से दो शव बरामद हुए। फैक्ट्री में मौजूद भारी मात्रा में केमिकल्स के कारण आग बुझाने और रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आईं।

रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है। हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। आग से फैक्ट्री में भारी नुकसान हुआ है।

Please share the Post to: