बदरीनाथ-केदारनाथ धाम की पूजाओं की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, श्रद्धालुओं में उत्साह

बदरीनाथ-केदारनाथ धाम की पूजाओं की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, श्रद्धालुओं में उत्साह

देहरादून। आगामी यात्राकाल 2024 के लिए श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम में होने वाली पूजाओं की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने जानकारी दी कि श्रद्धालु समिति की आधिकारिक वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov.in के माध्यम से 30 जून तक होने वाली विभिन्न पूजाओं की बुकिंग कर सकते हैं।

कपाट खुलने की तिथियां:

  • श्री केदारनाथ धाम: 2 मई 2024
  • श्री बदरीनाथ धाम: 4 मई 2024

पूजाओं की जानकारी:

  • श्री बदरीनाथ धाम: अभिषेक, महाभिषेक, वेदपाठ, गीता पाठ, विष्णुसहस्त्रनाम, चांदी आरती, स्वर्ण आरती, गीत गोविंद पाठ, शयन आरती।
  • श्री केदारनाथ धाम: रुद्राभिषेक, लघु रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय पाठ, षोडशोपचार पूजा, शाम की आरती।

मूल्य में नहीं हुआ कोई परिवर्तन: बीकेटीसी ने बताया कि पूजाओं के शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। सभी पूजा दरें पूर्ववत रखी गई हैं और उन्हें वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

श्रद्धालुओं की बुकिंग में रुचि:

  • अभी तक वेबसाइट पर 93 पूजाएं बुक हो चुकी हैं, जिनमें
    • बदरीनाथ हेतु 32 महाभिषेक व अभिषेक पूजा
    • केदारनाथ हेतु 61 षोडशोपचार पूजा शामिल हैं।
  • इंटरनेट कोऑर्डिनेटर दीपेन्द्र रावत के अनुसार, बदरीनाथ के लिए 30% और केदारनाथ के लिए 20% पूजाएं ऑनलाइन बुक हो रही हैं।

श्रद्धालु घर बैठे पूजाओं की बुकिंग कर सकते हैं, जिससे यात्रा को सुव्यवस्थित और भक्तिपूर्ण बनाने में मदद मिलेगी। मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से समय पर बुकिंग करने की अपील की है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email