Top Banner
उत्तराखंड में रेलवे विस्तार को मिलेगी रफ्तार, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष से की मुलाकात

उत्तराखंड में रेलवे विस्तार को मिलेगी रफ्तार, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष से की मुलाकात

नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी को मजबूती देने और लंबित रेल परियोजनाओं को गति देने के लिए राज्य के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान रेल परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन, पूर्ववर्ती प्रस्तावों की प्रगति और भविष्य की योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि राज्य में फिलहाल पांच रेल परियोजनाएं हैं, जिनमें से तीन प्रस्तावित और दो संचालित हैं। गंगोत्री-यमुनोत्री रेल परियोजना (121.76 किमी, 10 स्टेशन) और टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना (170.70 किमी, 12 स्टेशन) का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है और डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेजी जा चुकी है, जिनके अनुमोदन की प्रतीक्षा है। देहरादून-सहारनपुर रेल परियोजना (92.60 किमी, 8 स्टेशन) का सर्वेक्षण कार्य प्रगति पर है।

बैठक में हरिद्वार-देहरादून रेलवे लाइन के दोहरीकरण और हर्रावाला स्टेशन के विकास के साथ-साथ मेरठ से हरिद्वार तक रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के विस्तार पर भी चर्चा की गई।

मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तराखंड के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों को रेल नेटवर्क से जोड़ना राज्य के औद्योगिक, सामाजिक और धार्मिक पर्यटन विकास के लिए जरूरी है। इसके साथ ही यह राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात कर राज्य से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा की।

Please share the Post to: