Top Banner
उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि का कहर, चमोली के थराली में मलबे से कई वाहन दबे

उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि का कहर, चमोली के थराली में मलबे से कई वाहन दबे

चमोली। उत्तराखंड में बुधवार, 9 अप्रैल को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और कई जिलों में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि हुई। एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर चमोली जिले के थराली क्षेत्र में भारी नुकसान की खबर है।

थराली के रामलीला मैदान के पास बारिश के बाद एक गदेरा उफान पर आ गया, जिससे पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा नीचे आ गया। इस मलबे में कई वाहनों के दबे होने की सूचना है। गनीमत यह रही कि हादसे के समय गाड़ियों में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई

इसके अलावा, कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग भी नासिर बाजार के पास मलबा आने से कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो गया था, जिसे बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) की टीम ने तत्परता से खोल दिया। वहीं, थराली-देवाल मोटरमार्ग भी मलबा आने के कारण बंद हो गया है, जिसे गुरुवार तक खोले जाने की उम्मीद है।

पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही हैं और राहत कार्यों में जुटी हैं।

बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को भी नहीं बख्शा। कई जगहों पर खेतों में तैयार खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही येलो अलर्ट जारी किया था, जिसमें कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई थी।

Please share the Post to: