Top Banner
रेरा का नया पोर्टल लॉन्च: अब बिल्डर्स की पांच साल की कुंडली होगी सार्वजनिक, खरीदार ले सकेंगे सूझबूझ से फैसला

रेरा का नया पोर्टल लॉन्च: अब बिल्डर्स की पांच साल की कुंडली होगी सार्वजनिक, खरीदार ले सकेंगे सूझबूझ से फैसला

उत्तराखंड रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (UK RERA) ने भवन खरीदारों के हित में एक बड़ा कदम उठाते हुए अपना नया पोर्टल लॉन्च कर दिया है। सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (ITDA) की सहायता से तैयार किए गए इस पोर्टल की सबसे खास बात यह है कि अब कोई भी बिल्डर देश के किसी भी कोने का हो, उसकी बीते पांच साल की पूरी स्टेटस रिपोर्ट इसमें दर्ज होगी।

नया पोर्टल न सिर्फ प्रोजेक्ट्स की तिमाही रिपोर्ट का ऑनलाइन अपडेट देगा, बल्कि बिल्डर्स की पारदर्शिता को भी परखेगा। बिल्डर्स को अब यह बताना अनिवार्य होगा कि उन्होंने पिछले पांच वर्षों में कितने हाउसिंग और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स पूरे किए, उनकी क्या स्थिति रही और उन पर कोई मुकदमा तो नहीं दर्ज है।

रेरा के इस कदम से भवन खरीदारों को किसी भी परियोजना में निवेश करने से पहले प्रमोटर की ‘कुंडली’ देखने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अधिक सूझबूझ के साथ संपत्ति बुकिंग का निर्णय ले सकेंगे। यह पोर्टल भवन निर्माण क्षेत्र में पारदर्शिता लाने और उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Please share the Post to: