उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में प्रदेश टॉपर बनी अनुष्का राणा ने जेईई मेंस में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 98.8 परसेंटाइल हासिल की है। देहरादून के बंजारावाला की रहने वाली अनुष्का ने 98.6% अंकों के साथ इंटरमीडिएट में टॉप किया। उन्होंने जीआईसी बड़ासी देहरादून से पढ़ाई की और पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया।
घर में पढ़ाई का माहौल, सफलता की चाबी बनी
अनुष्का ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उनके पिता रामेंद्र राणा उसी स्कूल में भौतिकी के प्रवक्ता हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के भल्डियाना गांव की रहने वाली अनुष्का ने बताया कि परिवार में शुरू से पढ़ाई को लेकर सकारात्मक माहौल रहा, जिसने उन्हें प्रेरित किया।
शिक्षा मंत्री ने फोन कर दी बधाई
बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने पर अनुष्का को इंटरनेट की समस्या के कारण अपना परिणाम देखने में दिक्कत आई। लेकिन सुबह करीब 11 बजे जब शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने फोन कर उन्हें टॉपर बनने की बधाई दी, तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा।
सरकारी स्कूलों को लेकर दिया बड़ा संदेश
अनुष्का ने 10वीं तक की पढ़ाई एक प्राइवेट स्कूल से की, लेकिन 11वीं और 12वीं के लिए सरकारी स्कूल चुना। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का माहौल और शिक्षक दोनों ही उत्कृष्ट हैं, बस छात्रों को मेहनत और लगन से पढ़ना होता है। अनुष्का की मां कुमुद राणा ने कहा, “बेटी ने साबित कर दिया कि सरकारी स्कूलों से पढ़कर भी बड़ी सफलता पाई जा सकती है।”
डॉक्टर बन देश सेवा करना चाहती हैं अनुष्का
भविष्य को लेकर अनुष्का ने बताया कि उनका सपना डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना है। बोर्ड परीक्षा के साथ उन्होंने जेईई की भी तैयारी की और उसमें भी शानदार प्रदर्शन किया। उनके बड़े भाई आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।
अनुष्का की यह सफलता उत्तराखंड के हजारों छात्रों के लिए प्रेरणा है कि लगन और मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है – चाहे पढ़ाई सरकारी स्कूल से ही क्यों न हो।