उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के सफल संचालन के बाद अब श्रद्धालुओं के लिए एक और शुभ अवसर आ गया है। आगामी 25 मई, रविवार को हेमकुंड साहिब के पवित्र कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए जाएंगे। समुद्र तल से 14,500 फीट की ऊँचाई पर स्थित यह धार्मिक स्थल सिख समुदाय की आस्था का प्रमुख केंद्र है।
गुरु गोबिंद सिंह द्वारा रचित दसम ग्रंथ में इस स्थान का उल्लेख मिलता है, जिससे इसकी धार्मिक महत्ता और भी बढ़ जाती है।
हेमकुंड साहिब तक पहुंचने के लिए 6 किलोमीटर लंबा रास्ता, जिसे ‘गुरु आस्था पथ‘ कहा जाता है, पूरी तरह बर्फ से ढका हुआ था। मार्ग को सुगम बनाने के लिए भारतीय सेना की विशेष टुकड़ी और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के सेवादारों ने दिन-रात मेहनत कर भारी बर्फ और हिमखंडों को हटाया।
इस युद्ध स्तर पर चलाए गए अभियान के चलते अब श्रद्धालु सुरक्षित रूप से इस पवित्र स्थल की यात्रा कर सकेंगे।