Top Banner Top Banner
पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में भारतीय सेना की सलामती के लिए विशेष पूजा-अर्चना, बदरीनाथ धाम में भी हुई प्रार्थना

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में भारतीय सेना की सलामती के लिए विशेष पूजा-अर्चना, बदरीनाथ धाम में भी हुई प्रार्थना

देहरादून/ऋषिकेश: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाबी कार्रवाई के बीच देशभर में सेना की सलामती और सफलता के लिए प्रार्थनाओं का दौर जारी है।

उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम में वीर सैनिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु व सफलता के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई। वहीं, ऋषिकेश में मां सुरकंडा देवी डोली दिव्य दरबार ट्रस्ट की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ और शक्ति अनुष्ठान का आयोजन किया गया।

देश के कई हिस्सों में शांति, अमन और सुरक्षा बलों की सफलता के लिए धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सेना जो साहसिक कदम उठा रही है, उसमें पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों और उनके समर्थकों को करारा जवाब देकर देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email