Top Banner Top Banner
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देहरादून पुलिस हाई अलर्ट पर, संदिग्धों की तलाश में चला सत्यापन अभियान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद देहरादून पुलिस हाई अलर्ट पर, संदिग्धों की तलाश में चला सत्यापन अभियान

देहरादून: पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैय्यबा, हिजबुल और अन्य आतंकी संगठनों के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दून पुलिस हाई अलर्ट पर है। बुधवार तड़के से ही नगर और देहात क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश के लिए वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमें बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर रही हैं। कई संदिग्धों को थानों में लाकर पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों की नजर विशेष तौर पर संवेदनशील इलाकों पर बनी हुई है।

यह अलर्ट जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा मंगलवार आधी रात के बाद पाकिस्तान में की गई जवाबी कार्रवाई के तहत दिया गया है। इस ऑपरेशन में पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान की सीमा के भीतर नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया। सेना ने कार्रवाई के दौरान सोशल मीडिया पर लिखा— “हमले को तैयार, जीतने को बेकरार”, और स्ट्राइक के बाद पोस्ट किया— “न्याय हुआ, जय हिंद!”

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इस हमले में 30 लोगों की मौत और 25 घायल हुए हैं, जबकि 24 मिसाइल हमले छह अलग-अलग ठिकानों पर किए गए।

देहरादून पुलिस की ओर से कहा गया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। ऑपरेशन सिंदूर के बाद राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email