Top Banner Top Banner
उत्तराखंड में सीएम धामी की हाई लेवल मीटिंग, कर्मचारियों की छुट्टी न मंजूर करने के दिए निर्देश

उत्तराखंड में सीएम धामी की हाई लेवल मीटिंग, कर्मचारियों की छुट्टी न मंजूर करने के दिए निर्देश

देहरादून: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में 7 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में एक हाईलेवल बैठक की, जिसमें राज्य के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंटरनेशनल बॉर्डर की संवेदनशील स्थिति को ध्यान में रखते हुए चारधाम यात्रा, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, बांधों और ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा के लिए ठोस इंतजाम किए जाएं।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रशासन, पुलिस और संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी, जिसमें मुख्यमंत्री धामी भी शामिल हुए। बैठक के बाद सीएम धामी ने राज्य के अधिकारियों के साथ आपात बैठक की।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सीमांत क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। चारधाम यात्रा में शामिल लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता में होनी चाहिए। साथ ही राष्ट्रीय महत्व के प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने जिला और तहसील स्तर पर आपात स्थिति के लिए खाद्यान्न और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखने को कहा। अस्पतालों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है और आवश्यक दवाओं का भंडारण सुनिश्चित करने को कहा गया है। नागरिक सुरक्षा दलों और स्वयंसेवी संस्थाओं को राहत कार्यों के लिए प्रशिक्षित करने पर भी जोर दिया गया।

सीएम धामी ने अफवाहों से बचने के लिए प्रमाणिक सूचनाएं प्रसारित करने पर बल दिया और सोशल मीडिया पर निगरानी रखने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक जरूरी न हो, तब तक कर्मचारियों को अवकाश न दिया जाए। साथ ही जिलाधिकारियों और एसपी को सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि चारधाम यात्रा की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त केंद्रीय बलों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। उन्होंने राज्यवासियों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email