रुड़की में पागल कुत्ते का कहर, 15 लोगों को काटा, दो बच्चों की हालत गंभीर

रुड़की में पागल कुत्ते का कहर, 15 लोगों को काटा, दो बच्चों की हालत गंभीर

रुड़की (लंढौरा): हरिद्वार जिले के लंढौरा कस्बे में मंगलवार को एक पागल कुत्ते ने आतंक मचाते हुए 15 लोगों को काटकर घायल कर दिया, जिनमें दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बच्चों को रुड़की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना मोहल्ला बाहर किला की है, जहां कलीम का दो साल का बेटा हमजा घर के बाहर खेल रहा था। अचानक पागल कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। परिजनों ने शोर मचाकर किसी तरह बच्चे को छुड़ाया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था।

इसके बाद कुत्ता सात साल की आयरा और दो साल के उवेश पर झपटा, दोनों को बुरी तरह घायल कर दिया। इसके अलावा दीपक, इसरार, अमित, शारुख और गुलजार समेत कई अन्य लोगों को भी कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया।

डॉ. एसके सिंह के अनुसार, आयरा और उवेश को गहरे जख्म आए हैं, जिस कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। घायलों का इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और प्रशासन से आवारा कुत्तों पर नियंत्रण की मांग की जा रही है। सप्ताहभर पहले ही इसी क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव में कुत्तों के हमले से घायल एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email