Top Banner Top Banner
ऑपरेशन सिंदूर : भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने की इंडियन आर्मी की प्रशंसा, कहा सेना ने देश का मान बढ़ाया

ऑपरेशन सिंदूर : भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने की इंडियन आर्मी की प्रशंसा, कहा सेना ने देश का मान बढ़ाया

देहरादून: पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर उत्तराखंड की राजनीति में भी प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भारतीय सेना की इस कार्रवाई को ऐतिहासिक करार दिया है।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, “भारतीय सेना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भारत की ओर आंख उठाने वाले को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर लूटोगे और भारत चुप रहेगा, यह अब संभव नहीं। सेना ने जैश के मुख्यालय पर हमला कर यह जता दिया है कि अब आतंकवादी दुनिया के किसी कोने में भी छिपे होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि “अब सिर्फ एक आतंकी मस्जिद या ठिकाना नहीं, बल्कि पूरे तंत्र को खत्म करने का संकल्प लेकर भारत आगे बढ़ रहा है। भारतीय सेना को इस साहसिक कार्रवाई के लिए मैं बधाई देता हूं।”

वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को प्रदेशवासियों की ओर से बधाई दी। उन्होंने कहा कि “यह ऑपरेशन सीमापार बैठे भारत विरोधी ताकतों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा नीति सशक्त हुई है और सेना का मनोबल ऊंचा हुआ है।”

उन्होंने यह भी कहा कि “उत्तराखंड के लोग सेना पर गर्व करते हैं और हर समय देशहित में खड़े रहते हैं। ऑपरेशन सिंदूर ने एक बार फिर भारत की सैन्य शक्ति का लोहा मनवाया है।”

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email